सत्यखबर सोनीपत (ब्यूरो रिपोर्ट) – आज आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद खरखोदा से प्रत्याशी इंजीनियर बिंदु व सोनीपत से प्रत्याशी विमल किशोर के समर्थन में पैदल यात्रा निकालकर वोट मांगी। प्रदेश अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ सोनीपत के मुख्य बाजार मे व खरखोदा के मेन बाजार में यह पैदल यात्रा निकाली।
आम आदमी पार्टी के सभी प्रत्याशी पढ़े लिखे व साफ स्वच्छ छवि के हैं, जिन्होंने हमेशा ही जनता की आवाज बुलंद की है जनता की शिक्षा स्वास्थ्य सरकारी स्कूल अस्पताल के लिए आवाज उठाई हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश का सत्यानाश करने के अलावा कोई काम नहीं किया है, चाहे किसान-जवान मजदूर-कर्मचारी, व्यापारी कोई भी वर्ग हो उसका शोषण किया है। आज हर वर्ग भाजपा की नीतियों से परेशान है, भाजपा अपना 2019 का मेनिफेस्टो लेकर आई है लेकिन अपने 2014 के मेनिफेस्टो को छुपा के रखे हुए हैं हमें जनता के सामने अपना 5 साल का रिपोर्ट कार्ड क्यों नहीं दिखा रही है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर भी कहा कि चुनाव आयोग को मेरा फरसा तो दिखाई दे गया लेकिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का की गदा दिखाई नहीं दे रही है। अगर फरसा हथियार है तो गदा भी हथियार है। यह फरसा एक धार्मिक चिन्ह है, जो एक सिंबॉलिक रूप में हम जनता के बीच लेकर जा रहे हैं ताकि जनता को याद दिला सके कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने किस तरह से सरेआम गर्दन काटने की बात कही थी, यह फरसा गरीब, किसान, जवान, आम जनता की गर्दन बचाने के लिए लेकर जा रहे हैं अगर चुनाव आयोग को मुझ पर कोई कार्यवाही करनी है तो बेशक करें लेकिन भाजपा नेताओं पर भी कार्रवाई करने की हिम्मत दिखाए, चुनाव आयोग बीजेपी के एजेंट की तरह काम ना करें।
प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर मंच से एक महिला नेता को मरी हुई चुहिया बता रहे है एक महिला नेता को मरी हुई चुहिया बता रहे है जो न ही भारतीय संस्कृति है और न ही हरियाणवी संस्कृति है। क्या चुनाव आयोग को एक महिला अपमान दिखाई नही दे रहा है। इस तरह की भाषा सिर्फ शकुनि सोच का आदमी ही इस्तेमाल कर सकता है। माँ-बहन-बेटियां सबकी बराबर होती है और सम्माननीय होती है। क्या चुनाव आयोग की आत्मा मर गई है या सिर्फ सफेद हाथी के रूप में चुनाव आयोग बीजेपी एजेंट बन कर काम रहा है।
कभी बीजेपी के नेता हरियाणवियों को पाकिस्तानी बता रहे है। जबकि हरियाणा के जवान सबसे ज्यादा सेना में है और देश के लिए शहादत देते है। क्या चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बन गया है। जो बीजेपी द्वारा बार-बार किया जा रहा आचार-संहिता का उल्लंघन दिखाई नही देता। बिना किसी पक्षपात के करवाई करें इसके लिए हम चुनाव आयोग का स्वागत करते हैं। इस अवसर पर बूथ स्तर के कार्यकर्ता मोजूद रहे।
Metal scrap market research Ferrous metal salvage yard Scrap iron reclaiming operations
Ferrous scrap collection, Iron scrap recovery and reclamation, Scrap metal recovery and utilization
Aluminum scrap recycling companies Aluminium scrap value recovery Metal scraps reclamation yard