सत्य खबर,नई दिल्ली ।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से बैठकों का दौरा जारी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक NDA और INDIA की लगातार मीटिंग हो रही है. आज शाम दिल्ली में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक है. इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष और चेयरपर्सन के चुनाव पर मंथन होगा. इस बैठक में राहुल को नेता विपक्ष बनाने की मांग की जाएगी. उधर, यूपी में भी सीएम योगी ने सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में यूपी में खराब चुनावी प्रदर्शन को लेकर मंथन किया जाएगा. इसके अलावा यूपी में सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा होगी.
समाजवादी पार्टी की बैठक
समाजवादी पार्टी ने आज सभी सांसदों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी 37 सांसद शामिल होंगे. सुबह 10.30 बजे लखनऊ में बैठक होगी. अखिलेश यादव बैठक की अध्यक्षता करेंगे.
सीएम योगी ने बुलाई मंत्रियों की बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 11 बजे सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद सीएम ने यह बड़ी बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में यूपी में खराब चुनावी प्रदर्शन को लेकर मंथन किया जाएगा. इसके अलावा यूपी में सरकार के कामकाज को लेकर भी चर्चा होगी.