पांचों पदों के लिए शेष रह गया एक-एक नामांकन
अनुज मंगला बने सफीदों मण्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष
सत्यखबर, सफीदों: सफीदों मण्डी एसोसिएशन चुनाव होने से बच गई। एसोसिएशन के पांचों पदों पर परस्पर नामांकन नहीं आए और कोई
फार्म आया भी तो वह समय रहते वापिस ले लिया गया। गौरतलब है कि विगत 15 मार्च को मंडी एसोसिएशन के चुनाव के लिए नई अनाज मंडी में आम सभा की बैठक हुई थी और उसमें सर्वसम्मति का काफी प्रयास किया गया था लेकिन आढ़तियों में परस्पर सहमति नहीं बन पाई थी। जिसके बाद कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान, उपप्रधान, महासचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव करवाने का फैसला लिया गया था। मण्डी की ओर से नियुक्त चुनाव अधिकारी सुभाष जैन द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए 309 वोटरों की लिस्ट जारी की गई थी। आम सभा की बैठक में पदों के लिए जो-जो नाम सामने आए थे उनमें से किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया। नामांकन भरने की तारिखों में प्रधान पद के लिए अनुज मंगला व पवन गर्ग, उपप्रधान पद के लिए सुमित गर्ग व सुरेंद्र कुमार, महासचिव पद के लिए दीपक मित्तल, सहसचिव रामकरण शर्मा व कोषाध्यक्ष मदन गोयल ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। नामाकंन पत्र वापिस लेने की तिथि के दिन प्रधान पद के लिए पवन गर्ग ने अपना नामाकंन वापिस ले लिया। नामांकन पत्रों की जांच में उपप्रधान पद के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार का नामांकन सही नहीं पाया गया और चुनाव समिति द्वारा उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। उसके बाद सभी पांचों पदों के लिए केवल एक-एक नामांकन शेष रह गए जोकि सही पाए गए। चुनाव समिति के अध्यक्ष सुभाष जैन व सचिव राकेश गोयल ने परिणामों की घोषणा कर दी। इन परिणामों में प्रधान अनुज कुमार, उपप्रधान सुमित गर्ग, महासचिव दीपक मित्तल, सहसचिव रामकर्ण शर्मा व कोषाध्यक्ष मदन गोयल को चुन लिया गया। चुनी गई कार्यकारिणी का आढ़तियों ने अभिनंदन किया। वहीं चुने गए पदाधिकारियों ने समस्त आढ़तियों का धन्यवाद करते हुए मण्डी की भलाई के लिए निरंतर कार्य करने की शपथ ली।
Aluminium scrap repurposing facilities Scrap aluminium price fluctuations Scrap metal refurbishment
Metal scrap recovery and processing Ferrous material recycling market dynamics Iron scraps recovery yard
Ferrous scrap quality assurance, Iron and steel recycling and reclamation, Scrap metal financial analysis