सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – पिल्लूखेड़ा के चेतना स्कूल ऑफ नर्सिंग में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय से लेखाकर कम लिपिक जयदीप मोर ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में नर्सिंग व दूसरी अन्य सैंकड़ों छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से छुआछुत के विषय में चर्चा की गई। नर्सिंग की छात्राओं ने अपने भाषणों के दौरान छुआछुत व जाति-पाती का भेदभाव मिटाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। संस्था चेयरमैन व डायरेक्टर कर्मपाल शास्त्री ने कहा कि छुआछुत एक सामाजिक बुराई है। हमें देश से छुआछुत को मिटाकर एक नये समाज का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि छुआछुत एक ऐसी बीमारी है, जो इंसान को अंदर ही अंदर खाती है। जबकि सभी इंसानों का खून एक जैसा है।
चैन सिंह ने कहा कि यह परम्परा सदियों से चली आ रही है। हमेंछुआछुत, अंधविश्वास, ऊंच नीच व जाति पाती को मिटाकर सभी धर्मों व वर्गों के लोगों के साथ प्यार प्रेम से व्यवहार करना चाहिए। उन्होंने अपने सम्बोंधन के द्वारा लोगों कोछुआछुत की बीमारी से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। क भाषण प्रतियोगिता में शिवानी प्रथम, पूनम द्वितीय व मनीषा तृतीय स्थान पर रही। जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता में मोनिका प्रथम, सविता द्वितीय, व रितू तृतीय स्थान पर रही। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रथम को एक हजार, द्वितीय को 600 व तृतीय विजेता छात्राओं को 400 रुपय के नकद ईनाम से सम्मानित किया गया। इस दौरान चैन सिंह, कर्मपाल शास्त्री, प्रिंसिपल अर्चना देवी, सीमा, किरण, उर्मिला देवी व हरदेव इत्यादि मौजूद रहे।
Metal scrap reprocessing center Ferrous material key performance indicators Iron salvage and recycling
Ferrous scrap sorting techniques, Iron waste reprocessing center, Scrap metal reuse services
Scrap aluminium energy efficiency Aluminum recovery yard Metal reclaiming depot
buy lasuna for sale – buy cheap himcolin brand himcolin