सत्यखबर सोनीपत (संजीव कौशिक) – सोमवार को गन्नौर स्थित चोखी ढाणी में भारत की पुरानी व प्रतिशिष्ट कम्पनी इंडियन पोटाश लिमिटेड द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सोनीपत जिले के लगभग 200 उन्नत किसानों ने व हरियाणा के सभी जिलों से आए हुए उर्वरक विक्रेताओं ने भाग लिया।
इस संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि विशेषज्ञ डॉक्टर जोगिंदर व डॉक्टर अनिल राठी ने किसानों को जमीन में संतुलित उर्वरक के उपयोग बारे में बताया
इस कार्यक्रम मै मुख्य अतिथि के रूप में सऊदी अरब की उर्वरक खदान कम्पनी मादेन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हसन एम अल अली, सेक्शन हेड इस्माइल अल्हुसैन, अहमद अल्शेख, मिशाल अल मोटरी, अर्ज बिन हेरात व हमजा रहिमातुला ने भाग लिया, इसके अलावा आई पी एल के महा प्रबंधक सुधीर रेलन ने किसानों को कम्पनी की उपल्धियां व किसानों को दी जाने वाली सुविधाएं व कम्पनी की भारत के किसानों के बारे आगामी रणनीति के बारे में बताया।
इस अवसर पर आए हुए किसानों के बीच में कुछ उन्नत किसानों को कम्पनी द्वारा उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
इस संगोष्ठी में आई पी एल कम्पनी की तरफ से चीफ मैनेजर मार्केटिंग रवि अग्रवाल, मैनेजर मार्केटिंग राहुल चौहान व डिप्टी मैनेजर एस एस सैनी आदि ने भाग लिया।
Metal waste resale Ferrous scrap export Iron salvage and recycling
Ferrous metal waste, Iron waste reusing, Metal reclamation and reclaiming yard
Aluminium alloy recycling certifications Scrap aluminium legal compliance Metal scrap dealer
Metal waste management solutions Ferrous metal recycling best practices Scrap iron trade
Ferrous metal demand, Iron scrap recuperation yard, Scrap metal reclaiming depot