सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा में आये दिन हो रही चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला सफीदों के सिंहपुरा गांव का है। जहां चोरों ने राशन डिपो की दुकान को निशाना बनाकर करीबर 10 क्विंटल गेहूं की बोरियों पर हाथ साफ किया है।
वहीं डीपो संचालक बलजीत का कहना है कि 12 जुलाई की शाम को राशन डिपो ठीक तरह से बंद करके घर गया था। लेकिन सुबह उसके पड़ोसी ने डीपो के ताले टूटे हुए होने की सूचना दी। जब उसने आकर देखा तो शटर के दोनों ताले टूटे हुए थे जिसमें बलजीत डिपो होल्डर को कई हजारों का चूना लग गया है।
वहीं पूरे मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। अब देखने वाली बात ये है कि पुलिस कब तक चोरी को अंजाम देने वाले चोरों को जेल की सलाखो के पीछे भेजने का काम करती है।
Metal recycling equipment Ferrous metal reclamation center Iron waste reclamation facilities
Ferrous metal recycling sector, Iron waste refurbishing and reusing, Scrap metal documentary requirements
Aluminum recycling handling Aluminium scrap transportation solutions Metal reclamation industry