मतलौडा, राजीव शर्मा :-
मतलौडा में चोरो को खाखी का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा। हर तीसरे दिन हो रही चोरी की घटना। पुलिस चोरो तक पहुंचने में नाकाम। जानकारी के अनुसार मतलौडा मंडी में हर तीसरे दिन चोर किसी ं किसी दुकान को अपना निशाना बना रहे है। चोरो के होसलें इतने बुलंद हो रहे है की हर तीसरे दिन किसी न किसी दुकान मे चोरी की घटना को अंजाम दे कर आराम से निकल जाते है। लेकिन पुलिस चोरो को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है। बीती बुधवार की रात को चोरों ने मतलौडा कवी रोड पर स्थिति अंकित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान को निशाना बनाया और दुकान से 30 पुराने इन्वेटर ,4 स्टेबलाइजर ऐसी के ,5 बैटरी इन्वेटर की ,3 स्टेबलाइजर ,5 बैटरी चार्जर सहित गल्ले में रखे 1000 रूपये शटर का ताला तोड़ कर चोरी कर ले गए। दुकान के मालिक अंकित ने बताया की हर रोज की तरह बुधवार की शाम को दुकान बंद करके गया था। वीरवार सुबह उसके चाचा रवी वहा से निकल रहा था तो देखा की दुकान का शटर आधा खुला हुआ था तो उसने इसकी सुचना अंकित को दी। अंकित ने दुकान पर जा कर देखा तो दुकान का शटर से ताले तोड़ कर चोर सामान व पैसे ले गए। जिसकी सुचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौका मुआयना करके अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जाँच शुरू कर दी।
Aluminium recycling market growth Scrap aluminium upcycling Metal salvage depot