तंवर को उनकी अपनी ही पार्टी में डंडे पड़े, अपनी चिंता कर लें – अनिल विज
सत्यखबर, अम्बाला (रोजी बहल) – चौटाला बंधुओं और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बीच छिड़ी जुबानी और कानूनी जंग पर अब दूसरी विपक्षी पार्टियां भी चुटकी लेने लगी हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने चौटाला- विज विवाद को नूरा कुश्ती कहकर इसका केजरीवाल के माफी प्रकरण जैसा हश्र होने की बात कही है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री विज ने अशोक तंवर पर अपनी ही पार्टी में हाशिये पर धकेले जाने की बात कहकर अपनी चिंता करने को कहा है।
चौटाला बंधुओं और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच छिड़ी जुबानी जंग की आग में अब अन्य पार्टियों के विपक्षी नेता भी अपने हाथ सेंकने लगे हैं। झज्जर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने चौटाला और विज के विवाद पर चुटकी लेते हुए इसे नूरा कुश्ती यानी फ्रेंडली मैच करार दिया था और ये भी कहा था कि जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले अपने विरोधियों पर आरोप प्रत्यारोप लगाए और उसके बाद माफियां मांगी ठीक उसी तरह चौटाला और विज एक दूसरे से माफी मांगते और माफियां देते नजर आएंगे।
तंवर के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि तंवर को उनकी अपनी ही पार्टी में डंडे पड़े, सिर फटा और वो मामला आज तक चल रहा है। इन्हें तो दूसरों के बारे में बोलने का कोई अधिकार है ही नहीं। हमारी चिंता छोड़कर वो पहले अपनी चिंता कर लें। कांग्रेस की अलग अलग प्रस्तावित रैलियों पर भी चुटकी लेते हुए विज ने कहा कि कांग्रेस अलग अलग धड़ों में बंटी हुई पार्टी है। इनका वजूद अब खत्म हो चुका है।
Scrap metal reclaiming plant Ferrous metal recycling Iron metal recovery
Ferrous material value estimation, Iron scrap recovery and reclamation, Scrap metal recapturing
Scrap aluminium lifecycle Aluminium recycling feasibility study Metal reclamation and reprocessing
Greetings! Your website is a great platform. Partner with us to support ethical battery recycling for a healthier environment Battery weight conversion formula Auf Wiedersehen, and may your path be illuminated by the wisdom of the ages