सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :– एलआइसी रोड़ पर हुजूर मस्जिद के पास नगरपरिषद द्वारा 3 करोड़ रूपये की लागत से ओपन थियेटर का टैंडर लगाया हुआ है और इस पर ठेकेदार द्वारा वर्क ओडर लेकर काम भी शुरू कर दिया था। लेकिन चौपड़ा पत्ति वासियों पर इस जमीन पर थियेटर बनाने का विरोध कर दिया। जिसके कारण ठेकेदार को यह काम रोकना पड़ा। काम रोके जाने पर ठेकेदार ने इसकी शिकायत नगरपरिषद प्रशासन को की। जिसके बाद नगरपरिषद ने बृहस्पतिवार को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पुलिस बल को लेकर उस जमीन पर जेसीबी द्वारा काम शुरू करवा दिया। महिलाओं सहित काफी संंख्या में युवाओं ने वहां पहुंचकर काम रूकवा दिया।
चौपड़ा पत्ति वासी सरोज, कृष्णा, कमला, दर्शना, अंगूरी, मूर्ति, कमलेश, शशी, रोशनी, संतरों, सावित्री आदि महिलाओं का कहना है कि जहां नगरपषिद द्वारा ओपन थियेटर का निर्माण करवाया जा रहा है, वहां पर चौपड़ा पत्ति वासियों को लगभग 200 वर्षों से कब्जा है और यह लाल डोरा के अधीन आती हैं। लेकिन नगरपरिषद द्वारा पर ओपन थियेटर बनवाकर कब्जा करना चाहती हैं और यह जमीन उनकी हैं। इस पर किसी भी प्रकार से कब्जा नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर नगरपरिषद ने किसी भी प्रकार से यहां निर्माण कार्य करवाया तो वे यहां नहीं होने देेंगे। महिलाओं व युवाओं ने इसकी एक शिकायत नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार को दी और उचित
कार्यवाही करने को कहा। इसके बाद महिलायें नगरपरिषद में भी गई, लेकिन वहां कोई ठोस आश्वासन न मिलने के कारण वे असंतुष्ट नजर आई और कहा कि अगर प्रशासन ने कोई कारवाई की तो वे सड़क जाम करने से भी गुरेज नहीं करेगी।
Scrap aluminium cleanliness Scrap aluminium repurposing innovation Metal industry trend analysis