यमुनानगर, सुमित
खबर हरियाणा के यमुनानगर से है।मामला कुछ इस तरह से है ।यमुनानगर के तेगबहादुर कॉलोनी में अपने दो बच्चों को पाने के लिए एक महिला ने अपने ससुराल जा कर की जमकर तोड़फोड़ ।महिला का आरोप है कि उसका उसके पति से आपसी विवाद चल रहा है और उसका पति कोर्ट केस के बाद भी उससे रिलेशन बनाता और लेता रहता था रुपये।अपनी माँ की तबियत खराब होने का झूठ बोल कर मेरे बच्चो को ससुराल ले आया।आज अपने बच्चो को ले जाने के लिए जब घण्टो वो ससुराल के गेट खटखटाती रही लेकिन किसी ने गेट नही खोला।जिसके बाद गुस्से में महिला ने गेट कूदकर घर मे किया प्रवेश ओर अंदर घर के खिड़की दरवाजों के जमकर तोड़े शीशे । पति पत्नी के बीच विवाद का मामला कोर्ट में पिछले 1 साल से विचाराधीन है।फिलहाल महिला द्वारा ससुराल में अपने बच्चों को लेने के लिए किए गए हंगामे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और महिला को समझाने का प्रयास किया।
तस्वीरों में गेट फांद कर घर मे कूद कर हंगामा और तोड़फोड़ कर रही महिला का नाम अंजू है।और जहाँ ये तोड़-फोड़ कर रही है यह उसका ससुराल है। अंजू की शादी 2011 में परमजीत तेगबहादुर के साथ हुई थी, जिसके दो बच्चे है जिन्हें वह लेने आए हैं , अंजू ने बताया की जंहा एक ओर मेरे ससुर ने मेरे पति को घर मे रख हुआ है तो वन्ही दूसरी ओर घर से बेदखल कर रखा है ,इन लोगों ने मेरे दोनों बच्चे ले लिए और अब मुझे घर मे घुसने नही दिया जा रहा है , अंजू ने बताया कि उसके बच्चे और पति के साथ साथ सारा सामान यंहा घर मे पड़ा है फिर ये लोग मुझे घर मे क्यो नही रहने दे रहे, कोर्ट में झगड़ा करने के बाद भी इसने मेरे साथ रिलेशनशिप बनाये हुए है , अपनी मजबूरी सुना कर मुझसे रुपये लेता रहा, और अपनी मम्मी को बीमार बता कर की मम्मी बच्चों को देखना चाहती है, मेरे दोनों बच्चे भी अपने साथ ले आया और कहने लगा कि थोड़े दिन बाद वापिस छोड़ जाऊंगा ,मैंने इसकी बातो में आकर बच्चे अपने पति के साथ भेज दिए ,अब मैं अपने बच्चे अपने साथ लेकर जाना चाहती हु ।
वही अंजू की सास ने बताया कि इसने झूठा मेडिकल बनवाकर अपने ससुर पर इल्ज़ाम लगाया कि मेरा सुसर मुझे छेड़ता है, उसके बाद ये दोनों बच्चों को लेकर बाहर चली गई और दो फिन बाद आई जिसके बाद इसके घर से इसके पिता बताया और वो भी इसे छोड़ कर चला गया
हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि उन्हें फ़ोन आया था कि किसी महिला ने घर मे तोड़फोड़ कर रही है , महिला पुलिस को फ़ोन करके बुलाया है , सुसराल में आई महिला का कोर्ट में केस चल रहा है ।
Scrap aluminium casting Scrap aluminium repurposing technologies Scrap metal reclamation yard