सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
प्राइवेट बस संचालकों की मनमानी को लेकर स्कूल कॉलेज की छात्राएं महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी के सामने अपनी समस्या लेकर मिली। सोनिया, डिंपल, पिंकी, सुनैना, सुमन आदि छात्राओं ने बताया कि सभी छात्राएं नरवाना से किठाना मार्ग पर स्कूल-कॉलेजों में पढऩे के लिए घर से प्राइवेट बसों में आती हैं। प्राइवेट परिवहन समिति की बसों में निश्शुल्क पास होने के बावजूद भी उनकी टिकट काटी जाती है, छात्राओं द्वारा टिकट न लेने पर बस से नीचे उतार दिया जाता हैं। उन्होंने बताया कि नरवाना से किठाना और नरवाना से समैन रूट पर प्राइवेट बस चालक-परिचालक उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और उनके पास निश्शुल्क पास होने के बावूजद टिकट कटवाने के लिए कहते हैं। महिला आयोग की सदस्या सुमन बेदी ने तुरन्त प्रभाव से सचिव, प्रादेशिक परिवहन को परिवहन समिति की बसों में छात्राओं द्वारा की गई शिकायत की रिपोर्ट तुरन्त भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि जो भी प्राइवेट बस संचालक निश्शुल्क पास धारक छात्रा को यात्रा करने से मना करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई अमल में लाई जायेगी। सुमन बेदी ने छात्राओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में बताया कि महिला हेल्पलाइन पर सूचना देने के उपरांत 10 मिनट के अंदर छात्राओं के पास सुरक्षा, सहयोग के लिए पुलिस पहुंच जाएगी। छात्राओं की समस्या के लिए हरियाणा राज्य परिवहन से स्पेशल महिला बस भी चलवाई जाएगी। महिला सदस्या सुमन बेदी द्वारा छात्राओं की समस्याएं सुनने और आश्वासन देने पर छात्राएं संतुष्ट हुई।
Aluminium disposal solutions Scrap aluminium reclaiming Metal waste baling