सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – सिरी गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में अखंड पाठ आयोजित किया गया। जिसका स्कूल परिसर में भोग डाला गया। इस अवसर पर विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने विशेष रूप में शिरकत की। उन्होंने अखंड पाठ के समक्ष नत्मस्तक होकर शीश झुकाया। इस दौरान रागी जत्थों ने गुरु की महिमा का बखान किया। स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके साथ आए अभिभावकों को सिख इतिहास से रूबरू करवाने के साथ-साथ गुरु की महिमा से अवगत करवाया गया। रागी जत्थों ने मधुर कंठ से गुरु की महिमा का बखान किया। सिरी गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सेवा करने के साथ-साथ प्रसाद वितरित किया।
स्कूल की प्रधानाचार्य डा. सरबजीत कौर ने आए हुए मुख्यातिथियों एवं गणमान्य लोगों का आभार जताया। स्कूली छात्राओं ने भी शब्दगायन कर माहौल को चार चांद लगा दिए। गुरु कीर्तन के बाद शब्द गायन करने वाली छात्राओं के साथ-साथ रागी जत्थों को सिरोंपें भेंट कर सम्मानित किया गया। विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को आगे ले जाने में सिखों ने कुर्बानियासं देने के साथ-साथ बलिदान भी दिया।
सामाजिक कार्यकत्र्ता रामसिंह चौधरी और इंद्रजीत गोराया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सिरी गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डा. सरबजीत कौर, बाबा सुखा सिंह, बाबा अमरीक सिंह, इंद्रजीत गोराया, सुरेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकत्र्ता रामसिंह चौधरी, डेरा कार सेवा कुरुक्षेत्र से अजैब सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान प्रताप सिंह, हैड ग्रंथी सूबा सिंह, रवि संधू, कंवलनैल सिंह, रणजीत सिंह पखाणा के अलावा मोनिका चौधरी, सिमनरजीत कौर, मोनिका चौधरी, साक्षी गुप्ता, रितू बाला, निर्मल चौधरी, इंदू बाला, कुलधीर कौर, सुखजीत कौर, कुसुमलता समेत सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे मौजूद रहे।
Aluminium scrap trading Aluminium surface treatment recycling Metal reclamation and reclaiming yard
Metal scrap procurement Ferrous material stakeholder involvement Iron recyclable waste
Ferrous material satisfaction, Iron waste reclamation center, Metal recycling methodologies