सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शीतकालीन अवकाश के दौरान लगे एनएसएस कैंप के तीसरे दिन स्वयंसेविकाओं ने स्कूल के कमरों की सफाई कर श्रमदान किया और इसके अलावा पौधों के सौंदर्यकरण के लिए उनकी कटाई-छंटाई करते हुए पर्यावरण को शुद्ध रखने की भी शपथ ली। प्राचार्या हिमानी शर्मा ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा का महत्व बताते हुए इसमें निस्वार्थ भाव से काम करने के लिए प्रेरित किया। कैंप के दौरान हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के अंतर्गत लाईफ स्किल डवैल्पमैंट के तहत कला अध्यापिका रानी देवी ने छात्राओं को चूडिय़ा व कागज की कटिंग से आकृतियां बनाना सीखाते हुए कहा कि इससे वो अपनी आर्थिक आमदनी मेें इजाफा कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि छात्राओं को साफ-सफाई केे लिए अपने आस-पड़ोस के लोगों को जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर केलापती, रेखा मोर, लक्ष्मण उपस्थित रहे।
Copper scrap shipping Copper scrap material beneficiation Metal waste logistics
Copper cable scrap export opportunities, Metal scrap supply chain, Copper tube coil scrap buyer