सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डा. अनीता छाबड़ा, एनएसएस प्रभारी डा. शालु सचदेवा व सुमनलता के नेतृत्व में रोटी दिवस मनाया गया। महाविद्यालय की प्राध्यापिकाओं व छात्राओं ने कपड़े, स्टेशनरी, खाद्य सामग्री, जूते इत्यादि जरूरत का सामान खरीद कर गरीब बस्ती में जाकर जरूरतमंदों को वितरित किया। डा. अनीता छाबड़ा ने कहा कि समाज-सेवा के क्षेत्र में यह एक सराहनीय कदम है। इसलिए हमें एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते गरीबों की मदद करनी चाहिए। उन्हें साक्षर करने में योगदान देना भी हमारा कर्तव्य बनता है। डा. शालु सचदेवा ने भी छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि सबका फर्ज बनता है कि हम जरूरतमंदों की सहायता करें। यदि हमारे द्वारा थोड़ी मदद करने से किसी का भला होता है, तो हमे अपना समाज सेवा में अपनी आहुति अवश्य देनी चाहिए।
Scrap aluminium recycled products Aluminium scrap recapturing Metal recycling regulations
Scrap metal procurement Ferrous material recycling safety Iron scrap reclamation processing
Ferrous waste reclamation services, Iron reclaimer, Metal waste disposal