सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष में आर्य कन्या स्कूल में मानव मित्र मंडल व नारायण सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयासों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इस रक्तदान शिविर की विशेषता यह रही कि शिविर के दौरान दिव्यांगों को समर्पित एक पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई और इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका रक्त दाताओं ने ही निभाई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सभी छात्राओं की पेंटिंग लाजवाब रही, जिनमें से छात्रा मनप्रीत की पेंटिंग ने 113 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके लिए आयोजकों द्वारा छात्रा मनप्रीत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानव मित्र मंडल के संजय भारद्वाज, अचल मित्तल, सुशील पांचाल, नरेश वत्स, अनिल गर्ग, रमेश वत्स, केसी गोयल, पवन गुप्ता, धर्मपाल गर्ग आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Scrap aluminium life cycle Aluminium scrap casting Metal waste processing center
Metal scrap recycling center Ferrous material data management Iron waste restoration
Ferrous material shipping procedures, Iron scrap recuperation, Metal scrap treatment