सत्यखबर नांगल चौधरी (रामपाल फौजी) – 16 मार्च को ग्राम पंचायत गोठड़ी गांव के कुछ निर्दोष छात्रों पर चोरी एंव अपहरण के झूंठे एंव बेबुनियाद आरोपों के विरोध में ग्राम पंचायत गोठड़ी द्वारा धरना एंव विरोध प्रदर्शन किया गया ।
अगर बिकाउ मीडिया एंव नेताओं के इशारो पर नाचने वाले पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ कोई सख़्त कार्यवाही नहीं की गयी तो ग्राम पंचायत गोठड़ी में जनआंदोलन बड़ा रूप लेगा और इसमें सिर्फ ग्राम पंचायत गोठड़ी ही नहीं इसमें तहसील नांगलचौधरी का सम्पूर्ण क्षेत्र हिस्सा लेगा। जिन छात्रों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं वो निर्दोष है।
जिन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए थी वे बेखोफ आंतक मचा रहे हैं। आए दिन एक नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इन मुजरिमों के खिलाफ थाना बहरोड़, कोटपूतली, बानसूर, पनियाला, नांगल चौधरी, नारनौल एवं हरियाणा सहित राजस्थान आदि क्षेत्रों में चोरी, अपहरण, डकैती, लूटपाट, हत्या का प्रयास एवं अनेक संगीन मामलें दर्ज है।
इन खूंखार अपराधियों की जगह ग्राम पंचायत गोठड़ी तहसील नांगलचौधरी के निर्दोष छात्रों को फंसाया गया है। मिडिया बिकाऊ हो गया है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस मामले को नेताओं द्वारा दबाया जा रहा है। अगर ये ग्राम पंचायत गोठड़ी के निर्दोष छात्रों का मामला उजागर हुआ तो स्थानीय क्षेत्र के नेताओं की विधानसभा चुनाव मे हरामखोरी जनता तक पहुँच जाएंगी। एंव अपनी कुर्सी मात्र बचाने के लिए वे कई निर्दोष छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
ऐसी खोखली एवं झूठी राजनीति का पर्दाफाश कर निर्दोष छात्रों को न्याय मिलना चाहिए। प्रसासन द्वारा मामलें की सटीक जांच कर सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे निर्दोषो को न्याय एंव अपराधियों को सजा मिल सके।
Scrap metal commerce Ferrous metal reclamation operations Iron recovery yard
Ferrous material trade restrictions, Iron reclaiming yard center services, Scrap metal storage services
Aluminum scrap collection Aluminium recycling resilience Scrap metal collection