Haryana
छात्र संघ के विजयी पदाधिकारियों को वितरीत किए विजयी प्रमाण पत्र
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कालेज के छात्र संघ के हुए चुनावों में विजयी रहे पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी डा. रविश चौहान द्वारा अपने कार्यालय में विजयी प्रमाण पत्र दिए गए। जिससे चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। चुनाव अधिकारी डा. रविश चौहान ने कालेज के सभी छात्र-छात्राओं, स्टॉफ सदस्यों व […]
सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कालेज के छात्र संघ के हुए चुनावों में विजयी रहे पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी डा. रविश चौहान द्वारा अपने कार्यालय में विजयी प्रमाण पत्र दिए गए। जिससे चुनावी प्रक्रिया सम्पन्न हो गई।
चुनाव अधिकारी डा. रविश चौहान ने कालेज के सभी छात्र-छात्राओं, स्टॉफ सदस्यों व प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के के सहयोग से छात्र-संघ के चुनाव बहुत ही शांतिप्रिय ढंग व विधिवत रूप से सम्पन्न हो गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्र संघ के चुनाव से चुने गए पदाधिकारियों के माध्यम से कालेज के शिक्षक वर्ग, स्टॉफ सदस्यों व छात्र वर्ग में आपसी प्रेम भाव व भाईचारे को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि इन पदाधिकारियों के माध्यम से यदि छात्रों की कोई समस्या होगी तो वह भी बड़े सौहार्दपूर्व माहौल में हल हो जाएगी।
उन्होंने सभी लवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके विजयी प्रमाण पत्र देते हुए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं नवनियुक्त छात्र संघ की प्रधान भावना रानी ने कहा कि छात्रों द्वारा उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है, वह अपने सहयोगियों व कालेज प्रशासन के सहयोग से पूरा करने की भरसक कोशिश करती रहेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर डा. रविश चौहान, डा. एस.सी शर्मा, डा. अशोक वर्मा, डा. मदन गुप्ता, डा. मधु गुप्ता, डा. साधना गुप्ता, भावना रानी, काजल, रवि यादव व साहिल आदि उपस्थित थे।