सत्यखबर, सफीदो – छात्र संघ चुनाव में हरियाणा लोक जनशक्ति पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी और छात्रों की समस्याओं को लेकर उनकी आवाज बनने का काम करेगी। यह बात पार्टी के प्रदेश महासचिव जितेंद्र कोशिक ने सफीदों राजकीय कालेज में छात्रों को संबोधित करते हुए कही।
लोक जन शक्ति पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री रामबिलास पासवान के निर्देश पर छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों से बातचीत करने पहुंचे जितेंद्र कोशिक ने कहा कि छात्र राजनीति से ही कल के नेता निकल कर के आते हैं। छात्र राजनीति के दौरान छात्र नेता स्थानीय कॉलेज की समस्याओं को उठाकर उनका समाधान करने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। ऐसे में जरूरी है छात्र समय से ही युवाओं को राजनीति में आना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने सुमित उर्फ बब्बल ऐचरा को सफीदो राजकीय कालेज में छात्रों के हक के लिए लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी की ओर से जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर बब्बल ऐचरा ने कहा कि सफीदों राजकीय कालेज में बड़ी कैंटीन बनाने और गरीब छात्रों की पढ़ाई के लिए वजीफे की मांग को पूरा करवाने के लिए वे संघर्ष करेंगे।
Aluminium scrap value maximization Aluminium scrap repurposed products Scrap metal drop-off
Scrap metal reconstruction Ferrous material public awareness Iron scrap trade regulations
Ferrous scrap regulatory compliance, Iron reclaiming and reprocessing, Non-ferrous metal scrap