सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव खातला की एक महिला की शिकायत पर उसकी लडक़ी के साथ इसी गांव के एक युवक द्वारा छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला सफीदों पुलिस ने दर्ज किया है। अपनी शिकायत में महिला में कहा कि आरोपी युवक संजू ने उसकी लडक़ी के साथ छेड़छाड़ की तथा घर आकर उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके छानबीन आरंभ कर दी है।
Scrap aluminium inventory control Aluminium scrap sorting methods Metal recycling industry regulations