सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के गोल्डन होप स्कूल में वीरवार को छोटे-छोटे बच्चों ने रामलीला का मंचन किया। इस मौके पर बच्चों ने मां दुर्गा के 9 स्वरूपों का प्रदर्शन करके उनके महत्व का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन डा. ललित मनचंदा ने की। रामलीला मंचन में बच्चों ने भगवान श्रीराम व रावण का युद्ध प्रदर्शित किया और बुराई के प्रतीक रावण का पूतला जलाया।
अपने संबोधन में डा. ललित मनचंदा ने कहा कि रामायण में भगवान श्रीराम ने बुराई पर अच्छाई की जीत हासिल की। भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र से हमें संदेश मिलता है कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी गंभीर क्यों ना हों हमें सच का साथ नहीं छोडऩा चाहिए। हमें मर्यादा पुरूषोत्तम के आदर्शों को अपनाकर अपने जीवन को सफल बनना चाहिए।
Aluminium fabrication recycling Scrap aluminium energy efficiency Industrial scrap recycling