सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय ) – बच्चे वेस्ट वर्जिनियां नॉर्थ अमेरिका में वर्ल्ड स्काउट जंबूरी में लहरायेंगे देश प्रदेश का परचम। दरअसल एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के 5 विद्यार्थियों का चयन स्काउट जंबूरी के लिए हुआ है। यह छात्र 22 जुलाई से 2 अगस्त तक वेस्ट वर्जिनियां नॉर्थ अमेरिका में वर्ल्ड स्काउट जंबूरी में भाग लेंगे जिसमे 164 देशों में से 45 हज़ार बच्चे भाग लेंगे, यह बच्चे रविवार को जगाधरी से रवाना होंगे ।
इन छात्रों के चयन के बाद जिले के साथ साथ देश प्रदेश का नाम भी अमेरिका के जंबूरी में होगा ।इन होनहार बच्चो के चयन के बाद जहाँ इनके परिवारों में खुशी का माहौल है वही ये यमुनानगर जिले के लिए भी गौरव की बात है। हरियाणा से 5 स्काउट का चयन हुआ है ।यह पांचों ही स्काउट्स एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के विद्यार्थी हैं इनकी इस महान उपलब्धि के लिए हरियाणा के स्काउट कमिश्नर एल एस वर्मा ने इनकी सराहना करते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आपको बता दे कि स्काउट जंबूरी दुनिया के 3 देश अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको मिलकर कर रहे हैं और इसमें लगभग 164 देश भाग ले रहे हैं और इन 164 देशों में से 45 हजार से भी ज्यादा लोग भाग लेने के लिए आ रहे हैं। स्काउट मास्टर गोपाल सिंह ने बताया कि यह बहुत गर्व की बात है कि आज हमारे विद्यार्थी इसमें भाग लेने जा रहे हैं, भाग लेने वाले विद्यार्थी हर्षित गुप्ता, रूद्र राठौर, तुषार वर्मा, मृणाल उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि वह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है ।
वही इन छात्रों ने बताया की इस उपलब्धि के पीछे स्काउट मास्टर गोपाल सिंह की मेहनत है जो दिन रात उनकी हर गतिविधियों में लगे रहे जिसका परिणाम अब सामने आया है। स्काउट मास्टर गोपाल सिंह ने बताया कि यह उनके लिए खुशी का क्षण है उन्होंने बताया कि यह बच्चे जो कि 11th के छात्र हैं यह बच्चे पिछले 5 वर्षों से अपनी सेवाएं समाज को दे रहे हैं उन्होंने बताया कि इन बच्चों का नाम पीएम शील्ड के लिए भी नामांकित हुआ है और अगस्त माह में गवर्नर हाउस में इन्हें पीएम शील्ड प्रदान की जाएगी। गोपाल सिंह ने बताया कि इन स्काउट में से हर्षित गुप्ता का नाम राष्ट्रपति अवार्ड के लिए भी नामांकित हुआ है।
Aluminum scrap melting Aluminium scrap yard management Metal recycling solutions center