Haryana
जनक्रांति रथयात्रा में हजारों की संख्या में पहुंचेगे कार्यकत्र्ता – रामभज लोधर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हिसार के बरवाला में 26 नवम्बर को आयोजित जनक्रांति रथयात्रा के लिए पूर्व मंत्री रामभज लोधर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक छोटूराम पार्क में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हलका नरवाना के प्रभारी एवं विधायक कृष्ण हुड्डा व सह प्रभारी विधायक जगबीर मलिक ने की। पूर्व मंत्री […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – हिसार के बरवाला में 26 नवम्बर को आयोजित जनक्रांति रथयात्रा के लिए पूर्व मंत्री रामभज लोधर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की एक बैठक छोटूराम पार्क में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता हलका नरवाना के प्रभारी एवं विधायक कृष्ण हुड्डा व सह प्रभारी विधायक जगबीर मलिक ने की। पूर्व मंत्री रामभज लोधर व दोनों विधायकों ने भाजपा व इनैलो पर कड़े प्रहार किए, अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा को गरीब, किसान-मजदूर, दलित व युवा विरोधी बताया।
उन्होंने कहा कि इनेलो का अस्तित्व अब प्रदेश से बिल्कुल खत्म हो चुका है और आने वाले समय में हरियाणा की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस का राज लाने का मन बना चुकी है। इसलिए बरवाला में आयोजित जनक्रांति रथयात्रा में पहुंचकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करें। रामभज लोधर ने हलका नरवाना के प्रभारियों को विश्वास दिलाया कि नरवाना से हजारों की संख्या में कार्यकत्र्ता बरवाला रैल्ली में पहुंचेंगे। इस अवसर पर संजीव कल्याण, दरवेश पुनियां, मनदीप दनौदा, मनजीत हथो, मनजीत लोधर, सुरेश नैन, पिरथी चोपड़ा, प्रवीण लोधर, राजेश नैन, तेजबीर आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
1,854 Comments