सत्य खबर, नारायणगढ़। कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशवासियों ने एकजुट होकर जिस प्रकार से जनता कफर्यू को सफल बनाकर व शंखनाद कर थाली एवं ताली बजाकर इतिहास बना दिया है। यह एक एतिहासिक एवं भावुक पल है जिसे आने वाली पीढियां भी याद रखेंगी और कठिन समय में आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे लोगों का हौंसला भी बढेगा। सैनी ने कहा कि जनता कफर्यू ने देश को एक सूत्र में बांध दिया है और विश्व को दिखा दिया है कि भारत कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अवश्य जीत प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि लोगों ने जिस प्रकार से जनता कफर्यू के दौरान संकल्प और संयम का परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है। कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए इसी प्रकार से सोशल डिस्टेशिंग को लोगों को अपनाना होगा और एक-दूसरे से एक मीटर की दूरी रखनी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए है। हम सभी को मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा और प्रदेश व देश को कोरोना मुक्त करने में अह्म भूमिका अदा करनी होगी। सभी के सामूहिक प्रयासों से कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। इस विषय को लेकर किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। किसी तरह से कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी व संयम बरतने की आवश्यकता है। इस मौके पर सांसद नायब सैनी की धर्मपत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुमन सैनी ने कहा कि जनता कफर्यू को सफल बनाकर देश व प्रदेश की जनता ने यह दिखा दिया है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बात का कितना मान रखती है और जनता क्फर्यू से कोरोना वायरस की कड़ी टूट जाएगी और देश इस कोरोना वायरस पर जीत प्राप्त करेगा। सांसद सैनी व उनके परिवार ने रविवार को सायं 5 बजे गांव मिर्जापुर माजरा स्थित अपने आवास पर ताली व थाली बजाकर कोरोना से रोकथाम में कार्य कर रहे लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जब तक आवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें व प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि हम कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीत सकें।
Aluminum windows and doors scrap Aluminum recycling supply chain Metal scrap market trends