सत्यखबर असंध ( रोहताश मोहन ) – कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक सिटी पैलस मे सम्पन्न हुई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के लिए विचार-विमर्श किया। बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला करनाल प्रभारी पवन गर्ग ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के दिशा निर्देश अनुसार बूथ स्तर संगठन को मजबूती देने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी मे कोई गुजबाटी नही है और पार्टी के सभी नेता संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे है। जिला प्रभारी पवन गर्ग ने कार्यकर्ताओं से आहान करते हुए कहा कि पार्टी की नीतियों का गांव-गांव मे जाकर प्रचार करे और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोडने का काम करे।
उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की गलत नीतियों से तंग आ चुकी है। और भाजपा ने चुनावो से पहले किए गए किसी वायदे को पूरा नही किया जिस कारण प्रदेश की जनता मे भारी रोष है। गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन काल मे हर वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई जिसका प्रदेश के हर वर्ग को फायदा मिला जिस कारण प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी के शासन को याद करने लग गई है। कार्यकर्ताओं को प्रदेश महासचिव शमशेर गोगी, किसान मजदूर प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष शेर प्रताप शेरी, वरिष्ठ नेता मराठा विरेन्द्र वर्मा, पिछड़ा वर्ग प्रदेश वाईस चेयरमैन रेखा गुर्जर, पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा, जंगला राम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का संगठन मजबूत है। और आने वाले चुनावो मे प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी! इस अवसर पर रामपाल गोयल ,मोती राम गोयल, रिछपाल राणा, पूर्व सरपंच रामफल थल, कैप्टन तारा चंद, पूर्व सरपंच हरजिन्द्र सिंह, दलेल कौल खेडा, राजकुमार पीटीआई, विनोद कौशिक सहित अन्य मौजूद रहे।
Scrap metal material handling Ferrous metal auditing Iron waste recovery yard
Ferrous waste management solutions, Iron recycling services, Scrap metal reusability
Copper scrap purchase Copper scrap recovery methods Scrap metal reclaiming depot
Copper cable recycling techniques, Metal scrap recuperation, Copper scrap industry associations
purchase lasuna generic – cheap himcolin online buy himcolin sale