सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर लोसपा ने अपनी कमर कस ली है। जिसके चलते उन्हनो आज से जनता के मुद्दों को लेकर रध यात्रा शुरु कर दी है। जिसमें पार्टी के संयोजक राजकुमार सैनी समेंत पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ता शामिल है। ये रथ यात्रा कई शहरों से होकर निकलेंगी इस दौरान लोसपा पार्टी अपने मुद्दों को जनता के सामने रखेंगी।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए राजकुमार सैनी ने सरकार पर हमलावर नजर आए। सैनी ने सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा की इस रथ यात्रा से वे लोगो को जागरुक करेंगे। वहीं सीएम खट्टर पर हमला बोलते हुए सैनी ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराधो को लेकर कानुन व्यवस्था पर भी सवाल उठाया।
Metal recycling and recovery solutions Ferrous waste recovery and reprocessing Iron scrap reclamation and repurposing
Ferrous material emergency response procedures, Iron repurposing solutions, Metal recycling and reprocessing
Aluminium recycling feedstock Aluminium smelting Scrap metal waste reduction initiatives