सत्यखबर बाढड़़ा (रविंद्र श्योराण) – लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद बुधवार को श्रुति चौधरी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के लिए बाढड़़ा रैस्ट हाऊस पहुंची। रैस्ट हाऊस में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में हुई हार को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि हार-जीत तो होती रहती है, वे जनता की सेवा के लिए काम करना चाहती हैं। जो फैसला आया है वह जनता ने किया है। जनता का फैसला ही सर्वपरी है। वे आगे भी पूरी दृढ़ ईच्छा से लोगों की भलाई के लिए राजनीति में सक्रिय रहेगी और जिस दिन जनता उन्हें सेवा करने का मौका देगी वे उनकी समस्या को दूर करने का काम करेगी।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बाढड़़ा विधानसभा से चुनाव लडऩे के लिए एक प्रस्ताव सौंपा। मीडिया से रूबरू होते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने उसपर विश्वास जताया है उसके लिए वह उनका धन्यवाद करती है। चुनाव में जनता जनारधन का फैसला होता है, जो फैसला जनता ने किया है उसे वे विन्रमता से स्वीकार करती है। बीजेपी की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर बड़ी जीत को लेकर श्रुति चौधरी ने कहा कि पूरे प्रदेश में बीजेपी की लहर थी, वहीं बीजेपी ने जनता को भ्रमित करने का काम भी किया है और जो गुजर गया सो गुजर गया, जनता ने फैसला किया उसे स्वीकार करती है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आई हैं। चौधरी बंसीलाल और सुरेंद्र के बाद वे लोगों की सेवा करने में जुटी हुई है। बाढड़़ा विधानसभा से चुनाव लडऩे को लेकर कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ेगी और जो भी उम्मीद्वार आएगा उसका पूरा सहयोग किया जाएगा।
Scrap metal regenerating solutions Ferrous material stockpile Iron waste recycling plant
Ferrous metal market analysis, Iron waste restoration, Precious metal market dynamics
Scrap aluminium processing efficiency Aluminium scrap heat treatments Scrap metal end markets