सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन खटीक धर्मशाला तरावड़ी में किया गया। बैठक की अध्यक्षता बसपा के विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य राकेश मान ने की। जिसमें लोकसभा प्रभारी संतोक सिंह सोढी, जिला महासचिव जगमोहन रंगा व विधानसभा महासचिव जसपाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। बसपा के विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य राकेश मान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने को लेकर विचार किया गया।
सभी कार्यकर्ताओं को बसपा पार्टी में अधिक से अधिक युवाओं को जोडऩे को लेकर बातचीत की गई। संबोधित करते हुए लोकसभा प्रभारी संतोक सिंह सोढी, जिला महासचिव जगमोहन रंगा व विधानसभा महासचिव जसपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता को बहुजन समाज पार्टी की नीतियों में विश्वास है। बसपा की सुप्रीमो बहन मायावती ने हर वर्ग के लिए काम किया।
उनकी सोच को देखते हुए ही बसपा पार्टी को लोगों का समर्थन मिल रहा है। राकेश मान ने चलो बूथ की ओर बूथ करो मजबूत अभियान को भी आगे बढ़ाने पर बल दिया गया। बैठक में राकेश मान, मासा अल्ला, पृथ्वी चंद जोगी, सुरेश जोगी, बन्टी, रमेश, अशोक शर्मा, मुकेश गोयल, विक्की भारद्वाज, विजय कबीरपंथी, सोहन लाल, विनोद, भीम सिंह, विक्की खोटियानं, राजपाल, देवीदयाल, सतीश, सोनू, जीत कश्यप, राजकुमार प्रजापत, रामपाल प्रजापत व रमेश प्रजापत समेत कई लोग मौजूद रहे।
Copper scrap packaging Recycled copper supply chain Scrap metal retrieval services
Copper cable scrap export permits, Metal scrap reclamation, Copper scrap legislation
cheap lasuna sale – buy lasuna for sale buy cheap himcolin