Haryana
जननायक सेवादल का गरीब व असहाय लोगों के लिए वस्त्रदान अभियान शुरू

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जननायक सेवादल ने हरियाणा दिवस के अवसर पर नेहरू पार्क के पास छटा वस्त्रदान अभियान का शुभारंभ समाजसेवी भारत भूषण गुप्ता ने रिबन काटकर किया। जननायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने बताया कि सेवादल द्वारा सर्दी के मौसम में यह स्टाल लगाया जाता है, ताकि गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों को निश्शुल्क वस्त्र वितरित किये जा सके। उन्होंने बताया कि सेवादल का उद्देश्य यह है कि कोई भी बच्चा, बुजुर्ग या जरूरतमंद ठंड से ना ठिठुरे। समाजसेवी भारत भूषण गुप्ता ने कहा कि असली समाजसेवा तो वो है, जब किसी गरीब व असहाय व्यक्ति के तन को ढका जा सके। उन्होंने कहा कि मंदिरों में जाने व वहां करोड़ों रूपये दान करने से कोई बड़ा आदमी नहीं बनता, बल्कि जो किसी जरूरतमंद की मदद कर सके, असली भगवान तो वहीं है। बिट्टू नैन ने कहा कि घरों मेें पड़े पुराने कपड़ों को जननायक सेवादल के स्टाल पर दान में दें, ताकि किसी व्यक्ति का तन ढ़का जा सके। इस अवसर पर जेजेपी हल्काध्यक्ष मियां सिंह सिहाग, शीशपाल गुलाढ़ी, देशराज माटा, सुरेश पप्पू, अमर लोहचब, प्रदीप बूरा, डा. प्रदीप नैन, पवन नैन, राजेश फुलियां, जयवीर धरौदी आदि विद्यमान रहे।