Haryana
जननायक सेवादल ने वस्त्र दान का मनाया पखवाड़ा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – जननायक सेवादल के द्वारा मंगलवार को नेहरू पार्क के पास अपने वस्त्रदान का पखवाड़ा मनाया। वस्त्रदान स्टाल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने बताया कि जननायक सेवादल द्वारा सर्दी के मौसम में यह स्टाल लगाया जाता है और गरीब व जरूरतमंद पुरुष, महिलाएं व बच्चों को वस्त्र […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – जननायक सेवादल के द्वारा मंगलवार को नेहरू पार्क के पास अपने वस्त्रदान का पखवाड़ा मनाया। वस्त्रदान स्टाल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने बताया कि जननायक सेवादल द्वारा सर्दी के मौसम में यह स्टाल लगाया जाता है और गरीब व जरूरतमंद पुरुष, महिलाएं व बच्चों को वस्त्र मुफ्त दिए जाते हैं। क्योंकि सेवादल के सदस्यों का मानना है कि कोई भी बच्चा, बुजुर्ग या जरूरतमंद ठंड से ना ठिठुरे।
वैसे भी हमारे पास पुराने या छोटे हुए कपड़े बेकार में पड़े होते है, इसलिए ऐसे कपड़ों को जननायक सेवादल के स्टाल पर दान में दें, ताकि उनसे किसी का तन ढ़का जा सके। इस अवसर पर चरणजीत मिर्धा, प्रदीप बुरा, पवन नैन, देवीदयाल, कश्मीरा हंसडैहर, दलबीर जाखड़, अनूप सहरावत, विशाल मिर्धा, जयबीर नैन, सुरेश सच्चाखेड़ा आदि कार्यकर्ता विद्यमान रहे।