Haryana
जननायक सेवादल ने वस्त्र दान करने का लगाया स्टॉल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हर वर्ष की भांति इस बार भी जननायक सेवा दल ने नेहरू पार्क के पास वस्त्र दान करने का तीसरी बार स्टॉल लगाया है, ताकि किसी जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को कपड़ा दिया जा सके। जननायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने कहा कि हर किसी के घर में पहने […]
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- हर वर्ष की भांति इस बार भी जननायक सेवा दल ने नेहरू पार्क के पास वस्त्र दान करने का तीसरी बार स्टॉल लगाया है, ताकि किसी जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को कपड़ा दिया जा सके। जननायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने कहा कि हर किसी के घर में पहने हुए कपड़े छोटे हो जाते हैं, जो किसी काम के नहीं होते हैं। लेकिन यही कपड़े किसी गरीब व्यक्ति को दिये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम आने वाला है, जिससे गरीब लोगों को ठंड लगेगी और अपना तन ढकने के लिए कपड़े की जरूरत होगी। इसलिए लोगों द्वारा दान दिये गये कपड़े गरीब व्यक्ति का तन ढकने का काम करेंगे।
उन्होनें लोगों से अपील करते हुए कहा कि वस्त्र दान करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि कपड़े कटे-फटे नहीं होने चाहिए और ना ही मैले होने चाहिए। इस अवसर पर इनसो जिलाध्यक्ष नरेन्द्र श्योकन्द, प्रदीप बूरा, अनूप सहरावत, कश्मीरा नैन, शमशेर दबलैन, सुरेश सच्चाखेड़ा, पवन नैन, चरणजीत मिर्धा आदि मौजूद थे।