सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जननायक सेवा दल के तत्वाधान में गरीब व्यक्तियों के परिवारों की स्वास्थ्य जांच के लिए गांव झील मेें ईंट-भट्टों पर निश्शुल्क कैंप का आयोजन किया। कैंप में डा. प्रदीप नैन व डा. सुरेंद्र मलिक ने टीम के साथ लगभग 300 लोगों की जांच की। जननायक सेवादल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने बताया कि गरीब व ईंट-भट्टों पर काम करने वाले मजदूर बीमारी व जानकारी के अभाव में बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं और असमय मौत के आगोश में चले जाते हैं। डा. प्रदीप नैन ने कहा कि जांच के दौरान बच्चों में एलर्जी के लक्षण के साथ-साथ उनमें पेट में कीड़े भी पाए गए। उन्होंने बताया कि ज्यादातर महिलाओं में खून की कमी पाई गई। उन्होंने महिलाओं को संतुलित व पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी, ताकि उनके साथ-साथ बच्चों के स्वास्थ्य पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। डा. सुरेंद्र मलिक ने व्यक्तियों को शराब आदि व्यसनों से बचने के लिए जागरूक किया, ताकि वो अपने परिवार का सही पालन-पोषण कर सकें। इस अवसर पर बिट्टू नैन, प्रदीप बूरा, अमर लोहचब, पवन नैन, संदीप कुमार, राजेश फुलियां सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहें।
Scrap aluminium processing equipment Aluminium scrap certification standards Metal reclaiming services
Scrap metal recycling and recovery Ferrous material transportation regulations Iron scrap salvage
Ferrous scrap risk management, Iron scrap refining services, Scrap metal recovery and repurposing