सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जन नायक सेवादल के कार्यकर्ताओं ने सब्जी मंडी में हाथ से बने हुए मॉस्क निश्शुल्क बांटे। जननायक सेवा दल के राश्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने बताया कि पिछले दिनों मास्क की कमी होने के कारण गांव कर्मगढ़ की पिंकी, सुनीता देवी व कविता देवी सहित अन्य युवतियों द्वारा अपने घरों में इन्हें बनाया गया था। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोई भी व्यक्ति घर से बाहर ना निकले और ज्यादा जरूरत पडऩे पर मॉस्क पहनकर निकले। उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में घर पर रहकर ही व्यक्ति अपनी देशभक्ति का परिचय दे सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जरूरत का सामान घरों मेें इक_ा न करने की अपील की, ताकि हर जरूरतमंद तक राशन पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर डा. प्रदीप नैन, डा. अमित सैन, डा. भारत कौशिक, संदीप, पवन नैन, बिट्टू नैन, चरणजीत मिर्धा आदि ने जनसेवा में भाग लिया।
Aluminium scrap slag processing Aluminium recycling future trends Industrial metal collection