सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
कोरोना वायरस के संभावित एवं भयानक प्रकोप से बचाव के मद्देनजर प्रशासन ने एसडीएम जयदीप कुमार के निर्देशानुसार क्षेत्र में जरूरी ऐतिहाती कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को सचेत, सजग एवं सावधान रहने के उपायों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष मुनादी कार्यक्रम चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा गठित टीमों ने नरवाना शहर के अतिरिक्त मोहलखेड़ा, सुरजाखेड़ा, भाणा ब्राह्मण, गुरूसर, गुरथली, अंबरसर, बेलरखा, उझाना, नेपेवाला, गढ़ी व दातासिंहवाला के अलावा द्वारा कस्बे व ढाणियों में प्रचार वाहन के द्वारा कोरोना वायरस की विकराल महामारी से बचाव बारे लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रचार मुहिम में बताया जा रहा है कि महामारी से बचने का एकमात्र जरिया अपनी सावधानी में ही है। इस दौरान कोई भी व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से हाथ न मिलाने, गले न मिलने जैसे नियमों का पालन करें। इसके अलावा छींकते या खांसते समय मुंह व नाक पर मास्क, रुमाल या अन्य कपड़ा अवश्य रखें। बार-बार अपने हाथों को भी अच्छे तरीके से धोए।
Copper alloy melting Copper scrap buyers Metal transport services
Sustainable Copper cable recycling practices, Metal scrap recycling center, Challenges in Copper scrap recycling
Aluminium scrap resources Aluminum recycling solutions Scrap metal recycling and recovery
Metal recycling and salvaging Ferrous metal recovery Iron redistribution
Ferrous material recycling pollution control, Iron scrap disassembling, Metal recycling services