सत्यखबर, महेंद्रगढ़ (मुन्ना लाम्बा) – जिला के गांव भान्डोर ऊंची में पौधारोपण करके मनाया गया जन्मदिन। शुक्रवार को चन्द्रशेखर आजाद जनहित क्लब द्वारा भांडोर गांव निवासी प्रिया पुत्री सुभाष के जन्मदिन पर पौधारोपण कर बेटी बचाओ, पढ़ाओ का संदेश दिया। इस अवसर पर पौधा रोपण करते हुए संदीप भांडोर ने कहा कि आधुनिक युग में पर्यावरण का विनाश हो रहा है। पेड़-पौधे ही धरती का श्रृंगार हैं। मनुष्य के भौतिकवादी होने के कारण प्रकृति का आवश्यकता से अधिक दोहन किया जा रहा है, जिसके कारण पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है। हमें पर्यावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए। हम पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना मात्र भी नहीं कर सकते।
इस मौके पर मनोज तंवर व विक्रम ने कहा कि पेड़-पौधों की कमी के चलते पर्यावरण भी असंतुलित हो रहा है। इसलिए प्राकृतिक आपदाओं से बचने व पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खुशी के अवसर पर कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल अवश्य करनी चाहिए। प्रिया ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 5 पेड़ लगाकर उनकी देखभाल करने की शपथ ली। इस अवसर पर बलराम, सुजल, सुभाष, मधु, नीलम, हिमांशी, मोहित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Metal waste baling Ferrous material recycling environmental impact Scrap iron yard
Ferrous material buying, Iron reclamation and reuse, Scrap metal material recovery
Scrap aluminium repurposing innovations Aluminium scrap barge transportation Scrap metal innovation
Aluminum recycling industry Scrap aluminum inspection Metal waste reclaiming services