सत्यख़बर, सफीदों –
नगर पालिका के पार्षदों के बीच हुई सुलह के सद परिणाम भी सामने आने लगे हैं। जन स्वास्थ्य विभाग अब सफीदों में विशेष पैकेज के तहत लोगों को सुविधाएं देने वाला है । इस बात की जानकारी खुद जन स्वास्थ्य विभाग के सीनियर इंजीनियर ने दी।
विभाग के एसई उमेश भारद्वाज सफीदो नगरपालिका में पहुंचे और पार्षदों से कामों के लिस्ट बनाकर जल्द भेजने की बात कही। इस अवसर पर जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ और जेई भी मौजूद रहे। एसई ने सभी कर्मचारियों को जरूरी कामों के एस्टिमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। अधिकारी ने कहा कि सफीदो की सभी नई कालोनियों में पीने के पानी व सीवरेज की व्यवस्था करना प्रथम लक्ष्य रहेगा। वहीं पूरे शहर की सीवरेज व्यवस्था को भी दुरूस्त करने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर नगरपालिका प्रधान सेवा राम सैनी ने कहा कि शहर को विकास की रफ्तार देने के लिए हर दिन प्रयास किये जा रहे । जल्द ही पूरे शहर में विकास कार्यो की बाढ़ आई दिखाई देगी।
वही पार्षद गौरव रोहिला ने कहा कि शहर के विकास के लिए सभी पार्षद प्रधान के साथ एकजुट है। अब शहर को विशेष शहर बनाने के लिए सभी जी तोड़ मेहनत करेंगे।
इस अवसर पर पार्षद बंटी सरदार, ,विक्रम सैनी, वेदप्रकाश नंदवानी, सेठु, सुनील बाबू ,कृष्ण जांगड़ा, आदि मौजूद रहे।
Aluminium recycling certification process Scrap aluminium alloy processing Metal waste warehousing