सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव धर्मगढ़ मार्ग पर डी.ए.वी. स्कूल के पास जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के आरोप में हांसी पुलिस ने वार्ड एक निवासी श्रवण को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जींद जेल भेज दिया। इस मामले के शिकायतकर्ता सुभाष जैन ने 22 मई 2018 को सफीदों पुलिस को शिकायत में कहा था कि डी.ए.वी. स्कूल की चारदीवारी के पास लगती जमीन पर हाईकोर्ट द्वारा 11 दिसंबर 2017 को स्टे लगा दिया गया था।
इसके बावजूद नरवाना के हनुमान नगर निवासी सुरेंद्र कुमार व प्रेम चंद ने सफीदों निवासी श्रवण व उसके बेटे सन्नी के साथ मिलकर इस विवादित जमीन के चार कनाल एक मरले जमीन पर गलियां व सडक़ तोडक़र पशुओं का चारा उगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। जिसके बाद एस.पी. के आदेशानुसार स्थानीय पुलिस ने राजस्व विभाग से जमीन का ब्योरा लेकर कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। जिसमें नरवाना के हनुमान नगर निवासी सुरेंद्र कुमार, प्रेम चंद व सफीदों के वार्ड एक निवासी श्रवण एवं उसके बेटे सन्नी को शामिल किया गया। मामले के जांच अधिकारी ए.एस.आई. महेंद्र ने बताया कि इस मामले में श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे कोर्ट में पेश करके जींद जेल भेज दिया गया है।
Scrap aluminium suppliers Aluminium metal reclaiming Scrap metal redistribution
cheap lasuna online – cheap himcolin pill cheap himcolin tablets