सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सामाजिक संस्था श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति एवं विशाल हैचरी के संयुक्त तत्वावधान में नगर के गुरु गोविंद सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को गरीब बच्चों व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कंबल व जर्सी वितरित की गई। वितरण समारोह की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य गुलाब सिंह करोड़ीवाल ने की। अपने संबोधन में गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने कहा कि समाजसेवा ईश्वर की सच्ची सेवा है।
समाजसेवा से अभिप्राय है कि जिस समाज में हम रहते हैं, खाते हैं, पीते हैं व जीते हैं उन्ही लोगों की सेवा करना, उनकी मदद करना व उनका हित करना और यह सब नि:स्वार्थ भाव से करना चाहिये। समाजसेवा के माध्यम से पूरे राष्ट्र की व्यवस्था मे सुधार किया जा सकता है। इस मौके पर प्राध्यापक श्रीभगवान शर्मा भी मौजूद थे।
Recycling aluminium circular economy Aluminium byproduct repurposing Scrap metal supply chain management