सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव पाजुखुर्द के राजकीय स्कूल में समाजसेवी राजबीर शर्मा लुदाना ने जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क जर्सियां व कंबल बांटे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्याध्यापक सतीश शर्मा ने की। समाजसेवी राजबीर शर्मा ने बच्चों व महिलाओं को लगभग 200 गर्म कम्बल, शाल व जर्सियां वितरित की। अपने संबोधन में राजबीर शर्मा ने कहा कि उनका खुद का बचपन और उनकी स्कूली जिंदगी गरीबी में बीती है और इस मजबूरी और लाचारी को वे बखूबी समझते है। समाज के हर जरूरतमंद की मदद करके उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोडऩा समाज के हर नागरिक का पहला कर्तव्य बनता है।
उन्होंने कहा कि वे गरीब परिवारों के स्कूली बच्चों की हरसम्भव मदद के लिए हमेशा तैयार रहते है और उन्हे यह कतई गवारा नहीं है कि आर्थिक मजबूरी के कारण कोई बच्चा पढ़ाई से वंचित रहे। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक को चाहिए कि वो अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे संस्कार के साथ-साथ अच्छी शिक्षा दिलाने का भी हरसम्भव प्रयास करें।
इस मौके पर मुख्य अध्यापक सतीश शर्मा, सरपंच संदीप कुमार, शमशेर खर्ब, सुरजीत खर्ब, राजेश सैनी, श्याम लाल, कश्मीर सिंह ,नरेश व ईश्वर शर्मा सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे।
Metal recycling repurposing Ferrous material recycling environmental compliance Iron and steel recycling and reclamation yard
Ferrous material appraisal, Iron repurposing yard, Metal scrap procurement
Aluminium recycling program Aluminium scrap pelletization Metal recycling facility