सत्यखबर, जींद:
उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से हर जरूरतमंद व्यक्ति तक खाना व राशन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लोगों को इस विकट परिस्थिति में आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए करियाणा की दूकानें हर गांवों एवं वार्ड में निर्धारित समय अवधि में खुली रखने के आदेश जारी किये हुए है।
डॉ. आदित्य दहिया ने खाना बनाकर जरूरतमंद लोगों को तक पहुंचाने में जुटी सामाजिक संस्थाओं व समाज सेवकों की इस कार्य के लिए प्रशंसा की है और कहा है कि इस तरह की संस्थाएं एवं लोग हमेश राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने का काम करते है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस को हराने के लिए घरों में सुरक्षित रहें। जरूरी होने जो व्यक्ति घरों से बाहर निकलते है वे सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखे। जरूरतमंद लोगों खाना व राशन पहुंचाने में जुटी संस्थाओं एवं लोगों ने शुक्रवार को शहर में कई जगह खान व राशन का वितरण किया। इस दौरान कई लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा किये गये प्रबंधों की सराहना की। एक व्यक्ति ने खबर में नाम न लिखने की शर्त पर बताया कि दूसरे राज्यों के कई ऐसे व्यक्ति है जो लॉकडाउन के चलते जिला में फसे हुए है, वे लोग भी जिला प्रशासन द्वारा खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की प्रशंसा कर रहे है।
Aluminium scrap environmental responsibility Aluminium scrap compliance Metal waste remolding
Scrap metal sustainability standards Ferrous material recycling equipment Iron scrap yard facility
Ferrous waste recovery solutions, Iron recovery yard, Metal scrap recovery and reuse