सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए जल शक्ति अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार की संयुक्त सचिव मीरा रंजन ने सफीदों हलके की ग्राम पंचायत सिंघपूरा व छाप्पर का निरीक्षण किया गया। गांव सिंघपुरा में पहुंची मीरा रंजन ने गांव में थ्री-पांैड तालाब से लिए जा रहे जल संरक्षण की तारीफ की और गांव की महिला सरपंच लक्ष्मी देवी सहित अन्य ग्रामीणों महिलाओं को जल संरक्षण व जल का संचय करने बारे जागरूक किया। मीरा रंजन ने गांव में स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा साहिब में शीश नवाया व गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में पौधारोपण किया।
अपने संबोधन में मीरा रंजन ने कहा कि क्षेत्रवासी बहुत ही भाग्यशाली हैं कि उनका भूमिगत जलस्तर अभी सामान्य स्तर पर है लेकिन प्रदेश के कुछ हिस्सों में जलस्तर काफी नीचे जा चुका है। पानी की कीमत समझनी है तो उनसे जाकर पूछें जो घंटो लाइन में खड़ा होकर या मीलों दूर से पानी ला रहें है। उन्होंने ग्रामीणों से खासकर महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में नल को हरवक्त खुला ना छोड़े। जिन फसलों में पानी का अधिक प्रयोग होता है, उनकी खेती से बचें और वर्षा जल संचय अधिक से अधिक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तालाबों में खड़े पानी से ही भूमिगत जल बढ़ता है। जिस प्रकार हम भूमिगत जल का दोहन कर रहे हैं आने वाली पीढिय़ां जल संकट से जुझेंगी, इसलिए भूमिगत जल को बढ़ाने में हमें भरकर प्रयास करना चाहिए।
इस मौके पर सरपंच लक्ष्मी देवी, जिला परिषद सीईओ अमरदीप सिंह, डीडीपीओ राजेश कौथ, नीति आयोग के डायरेक्टर राजपाल सिंह, एसडीओ कृष्ण पाटिल, जेई कुलदीप, ग्राम सचिव मुकेश भारद्वाज, बहादुरपुर सरपंच संदीप व सरपंच प्रतिनिधि सुभाष सैनी सहित काफी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।
Aluminium scrap melting furnace Aluminium scrap grade analysis Metal recycling recovery yard
Metal waste sales Ferrous recovery center Iron waste reclaiming operations
Ferrous scrap recycling education, Iron scrap recycling services, Metal scrap reuse