सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – जिस तरह से दिन-प्रतिदिन पानी का स्तर कम होता जा रहा है वह दिन दूर नही जब हमें अपने जीवन के इस अनमोल तथ्ये को पाने के लिए बेहद मशक्कत करनी पड़ेगी। जल ही कल है। जल के बिना विकास संभव नही है। तरावड़ी शहर के पार्षदों, पूर्व पार्षदों के साथ-साथ समाजसेवी लोगों ने जल बचाने को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जल की एक-एक बूंद कीमती हैं, जिसे हर हाल में बचाना होगा।
पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी रामसिंह नंबरदार, पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र खुराना, वार्ड नंबर-1 के पार्षद आत्मप्रकाश, युवा पार्षद अमित लाम्बा, नोमिनेटिड पार्षद पवन कामरा व समाजसेवी राजकुमार ने कहा कि जल है तो कल है। जल प्रकृति का मनुष्य को प्रदान किया हुआ ऐसा स्त्रोत है जिसके बिना आज और कल की कल्पना भी नही की जा सकती। उन्होंने कहा कि जल का कोई मोल नही है। पहले जमाने में जहां पानी का पूजन किया जाता था। वहीं पर अब पानी को इस तरह व्यर्थ बहाया जाता है।
उन्होंने कहा कि यदि पानी का मोल जानना है तो उन लोगों से पूछे जिन्हें पानी नही मिल रहा। समाजसेवी रामसिंह नंबरदार, सुरेंद्र खुराना, आत्मप्रकाश, अमित लाम्बा, पवन कामरा व राजकुमार ने कहा कि हमें जल बचाने के लिए आगे आना होगा। जल बचाने को लेकर एक मुहिम छेडऩे की जरूरत है। यदि समय रहते जल बचाने पर चिंतन नही किया गया तो आने वाले वाले में हमारी पीढ़ी को जल की एक-एक बूंद से तरसना पड़ेगा और गंभीर परिणाम भुगनते होंगे।
Metal recycling plant Ferrous material recycling research and development Iron scrap reclaiming strategies
Ferrous material recycling survey, Iron waste reclamation and recycling, Scrap metal refabrication
Economic value of aluminum scrap Aluminium recycling material traceability Scrap metal price volatility