सत्यखबर,जाखल, दीपक
लोक डाउन के बाद हरियाणा सरकार द्वारा सीमाएं सील करने के निर्णय के पश्चात से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जाखल में चल रहे रेन बसेरा मैं टोहाना उपमंडल से 9 प्रवासी मजदूरों को शिफ्ट किया गया यह प्रवासी मजदूर राजस्थान के भीलवाड़ा व बिहार से हैं अध्यापक साथियों ने यह जिम्मा संदीप ,अजीत शास्त्री ,मुरारी शर्मा को सौंपा गया है सर्व कर्मचारी संघ प्रधान मुरारी शर्मा ने बताया कि प्रवासी मजदूर के खाने पीने की व्यवस्था व अन्य जरूरत के सामान की जिम्मेवारी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ जाखल ने ली है संघ द्वारा इन प्रवासी मजदूरों को तीन समय खाना व दो समय चाय उपलब्ध करवाई जा रही है
प्रवासी मजदूरों के लिए सोने की के लिए गद्दे हर वह चीज प्रधान करवाई गई जिसकी प्रवासी मजदूरों द्वारा मांग की गई नगर पालिका जाखल द्वारा इनके लिए एलसीडी की व्यवस्था की गई ताकि प्रवासी मजदूरों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में समाचार प्राप्त होते रहे उन्होंने बताया कि 9 नए मजदूर सुबह टोहाना से भेजे गए उनके साथ विष्णु दत्त जी भी पहुंचे इसके पश्चात मेडिकल टीम द्वारा इनकी जांच की गई वह आवश्यक निर्देश दिए गए संघ प्रधान मुरारी शर्मा ने बताया यह प्रवासी मजदूर हमारे अतिथि हैं भारतीय संस्कृति के अनुसार अतिथि देवो भवः संघ अपने अतिथियों की पूर्ण सेवा करेगा कि जब तक प्रशासन अनुमति देगा तब तक इन प्रवासी मजदूरों को कोई भी कठिनाई नहीं आने दी जाएगी
Copper sheet scrap purchasing Copper scrap emergency protocols Metal scrap export regulations
Copper cable recycling prospects, Scrap metal export documentation, Copper scrap export pricing