सत्यखबर जाखल (दीपक कुमार) – नगरपालिका कर्मचारी संघ जाखल त्रिवार्षिक चुनाव नगर पालिका जाखल कार्यालय में संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता सत्यवान जी ने की धर्मेंद्र ढांढा जी ने पिछले 3 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियां राष्ट्रीय परिस्थितियां प्रदेशिक परिस्थितियों पर चर्चा की। पिछले 3 वर्षों की संगठन के आंदोलनों की विस्तार से चर्चा की। पिछले 3 वर्षों में संगठन की उपलब्धियों पर अपनी बात रखी और भविष्य के नई कार्यकारणी के कार्यों को भी समझाया। उन्होंने बताया कि संगठन किस प्रकार कर्मचारियों के आमजन के मेहनतकश लोगों के हितों के लिए सार्वजनिक मुद्दों के लिए लड़ता है।
वह सरकार के मजबूत विपक्ष के रूप में कार्य करता है। इसके पश्चात रमेश तुषामड जी द्वारा चुनाव करवाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से धर्मा जी को प्रधान, रोशनी देवी को उप प्रधान ,रवि को सचिव, प्रितपाल को कोषाध्यक्ष ,वीरभान को संगठन सचिव, अनिल पूनिया को प्रेस सचिव, व सुमन रानी को ऑडिटर चुना गया इस मौके पर राज्य कमेटी से धर्मेंद्र ढांढा जी सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान मुरारी शर्मा जिला जिला कमेटी से रमेश तुषामड जी मौजूद रहे।
Aluminium scrap entrepreneurship Aluminium scrap transportation solutions Metal waste recycle yard
cheap lasuna pill – purchase himcolin buy generic himcolin online