सत्यखबर जाखल (दीपक) – जिला फतेहबाद पुलिस कप्तान (SP) ने कोरोना के चलते व्यस्था का जायजा लेने के लिए जाखल पंजाब सीमा से सटे सभी नाको का निरक्षण किया वहां के हालात की पुलिस कर्मियों से जानकारी ली व पुलिस कर्मियों को हर तरह के आदेशों के पालना करने के आदेश जारी किए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को भी समय समय पर अपने आप को सेंटीएज करते रहने के आदेश दिए।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसडीएम टोहाना ने बताया कि कुछ एरिया में गरीब लोगों के लिए राशन वगरैह की जरूरत है समाजसेवी संगठन आगे आये सभी संगठनों को पुलिस कि तरफ से पूरा सहयोग मिले गा। उन्होंने बताया कि रतिया का दौरा करने के बाद जाखल आये है लगभग हर स्थान पर हालात ठीक है लोग प्रशाशन का पूरा सहयोग कर रहे है एक दो स्थानों पर दिक्कत आयी है व पुलिस सख्ती निपट रही है। उन्होंने सभी से आह्वान किया है वो कोरोना को ले कर सरकार के नियमो की पालना करे।
Aluminum scrap treatment Aluminium recycling market dynamics Scrap metal recycling facility