सत्यखबर, जाखल ,दीपक
24 मार्च से जारी लॉक डाउन ने लोगो की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिए है वहीं काम धंधा भी पिछले 10 से ठप्प पड़ा है । लोगो को राशन एवं दवाइंयां खरीदने के लिए मजबूरीवश बैंको की ओर रूख करना पड़ रहा है । लोगो के घरो में पड़ी नगदी खत्म हो रही है इसलिए लोग बैको में जमा पैसा निकालने को मजबूर ताकि लॉक डाउन में घर में बैठकर अपनी गुजर बसर कर सके लेकिन बैंकिग व्यवस्था सुचारू से जारी ना रहने से लोग अपना पैसा भी बैंक से नही निकलवा पा रहे है।
3 अप्रैल को ओबीसी, पंजाब नैशनल बैंको सहित अन्य बैंको में जहां लाइनों में नजर आए वहीं बैंक केयर सेंटर पर भी पैसे निकलवाने वालों का तांता लगा रहा हालांकि कि लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन करते नजर आए। पीएनबी शाखा जाखल में सुबह 11 बजे तक बैंक ने कैश देना शुरू नही किया जिसके चलते लोग परेशान नजर आए पत्रकारो ने बैंक कर्मी से कारण पूछा तो बैंक कलर्क भीम ने बताया कि सर्वर डाउन होने के कारण काम रूका हुआ है।
https://www.youtube.com/watch?v=oG862XFnEHE
Scrap copper recycling Copper scrap industry networking Metal recovery and reclamation solutions
Copper cable scrap logistics, Scrap metal recuperation, Copper recovery process
Aluminium scrap certification Aluminium scrap billet production Metal waste recycling services