सत्यखबर,जाखल,दीपक
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आह्वान पर रविवार को पूरे क्षेत्र में जनता कर्फ्यू पूरी तरह से सफल रहा । जाखल में तमाम बाजार मंडियां पूरी तरह से बंद रही। वह केवल मेडिकल की दुकानों को छोड़कर तमाम सब्जी करियाना जनरल स्टोर इत्यादि अन्य सभी प्रकार की दुकानें पूर्ण तौर पर सुबह से ही बंद रही ।
हालांकि शराब के ठेके खुले दिखाई दिए। लेकिन लोगों के विरोध के चलते पुलिस ने इन्हें बंद करवा दिया। जाखल जंक्शन रेलवे स्टेशन पर किसी भी ट्रेन के आवागमन ना होने के कारण रेलवे स्टेशन सुनसान दिखाई दिया । वही बस स्टैंड पर भी एक भी यात्री एवं बस नहीं चली जनता कर्फ्यू को लेकर शहर की रिहायशी कॉलोनियों में किसी गली में भी बच्चे खेलने के लिए भी बाहर तक नहीं निकले। पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र के सभी गांवों सहित शहर में गश्त करते हुए नजर आया। पुलिस ने दुकानों का खोलने का प्रयास कर रहे एक दो दुकानदारों को समझा बुझा कर उन्हें ऐसा करने से रोका ।कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर शाम को ठीक 5 बजे लोगों ने अपने-अपने घरों की छतों व घरों से बाहर आकर एकजुटता दिखाते हुए थाली के साथ ताली बजाकर इस वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए कदम बढ़ाए। इस प्रकार के जनता कर्फ्यू को लेकर जनता का विश्वास उनमें उत्साह बनकर उभरा।
Aluminium stamping scrap recycling Aluminium scrap value addition Brass scrap buyer
Aluminium reclaiming technology Aluminium recycling expertise Forecasting in metal recycling industry