सत्यखबर,जाखल,दीपक
जाखल ऑटो मार्केट चण्डीगढ़ रोड जाखल में मिले प्रवासी मजदूरो ने राशन ना मिलने की बात कही । प्रवासी मजदूर जोगिन्द्र , रविनाथ, छोटू , राजू पंडित व बिरजू ने बताया कि वो कई माह से जाखल में है तथा कुल्फी बेचने का काम करते है । उन्होंने बताया कि अब उनके पास खाने को राशन नही है ना ही हमे किसी समाजसेवी संस्था ने राशन दिया है ना ही सरकारी प्रशासन ने उन्होंने कहा कि हम लॉक डाउन के कारण अपने घर भी नही जा सकते इसलिए हमारी राशन की व्यवस्था की जाए ।
चण्डीगढ़ रोड हिदुस्तान पट्रोल पंप के पास कुल्फी बनाने की फैकट्री के नजदीक रहने वाले उपरोक्त प्रवासी मजदूरो ने कहा कि हमारे पास रहने की व्यवस्था है हमे सिर्फ खाने के लिए राशन मुहैया करवाया जाए I
https://www.youtube.com/watch?v=F1qPuRWK7xU
Aluminum industrial scrap Aluminium recycling accountability Metal waste disposal yard