सत्यखबर जाखल (दीपक) – थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों मे मोटरसाइकिल चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। विगत एक माह में करीब आधा दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो चुकी है। मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय होकर पुलिस को नाको चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया है। वही आम लोग इस तरह की घटना को लेकर परेशान व चितित हैं। मोटरसाइकिल चोर आये दिन पुलिस गश्ती को धता दिखाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। हाल के दिनों में भी थाना जाखल क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की कई घटना घटी। पुन: इसी कड़ी मे बीते रात सोमवार को माडल टाउन जाखल में मोटरसाइकिल चोरी की घटना घटी। बाइक मालिक तरसेम लाल सिंगला ने स्थानीय जाखल थाना मे आवेदन देकर बाइक को खोजने की गुहार लगाई है।
बताया जाता है कि वाहन मालिक ने अपने बाइक हौंडा सीडी डीलक्स जिसका नंबर एच आर 23डी/7999 को अपने घर के समीप लगाया था। जब बाहर निकल कर देखा तो उनकी बाइक नहीं मिली। उसके पश्चात उसने बाइक को काफी खोजबीन भी की। लेकिन कहीं भी अता-पता नहीं चला। उसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली जिसमें चोर मोटरसाइकिल को ले जा रहे होते हैं। इसकी वीडियो बनाकर व्हाट्सएप पर भी डाल दी गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत में निराश होकर घटना की लिखित सूचना एवं चोरी कर ले जा रहे मोटरसाइकिल चोरों की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की वीडियो सीडी बनाकर पुलिस को सौंप दी गई। शिकायतकर्ता ने मामले की छानबीन करने की मांग की । इलाके में लगातार घट रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
इस बारे में थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया की मॉडल टाउन से हुए मोटरसाइकिल चोरी को लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। और छानबीन की जा रही है।जल्दी ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Scrap aluminium ferrous metal Aluminium scrap transport logistics Scrap metal grading