सत्यखबर जाखल, (दीपक) – करोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा लगाए गए लोक डाउन के तहत कोई भी व्यक्ति बाहर ना घूमे इसके लिए पुलिस ने सख्त प्रबंध किए हुए हैं। वही कई जगह कर्मचारियों को भी बाहर आने जाने हेतु किसी न किसी तरह के पास की जरूरत होती है।
इसलिए जिला उपायुक्त महोदय ने जाखल जंक्शन के रेलवे कर्मचारियों की सुविधा हेतु रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी अब्दुल लतीफ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ताकि रेलवे कर्मचारियों को बाहर से आने-जाने के लिए ड्यूटी हेतु किसी भी तरह की कोई असुविधा ना हो ।इसके तहत उन्हें अनुमति व पास देकर उनकी लाक डान में हो रही दुविधा के तहत उन्हें यह पावर दे दी गई है। ताकि रेलवे कर्मचारी स्टेशन से ही इनसे अनुमति पत्र लेकर अपने घर से आकर ड्यूटी बिना असुविधा के कर सके। क्योंकि काफी रेलवे कर्मचारी आस-पास के गांव से भी अपनी ड्यूटी देने आते हैं परंतु उनके पास किसी तरह का अनुमति पत्र ना होने के कारण उन्हें कई बार असुविधा हो रही थी जिसके तहत जाखल जंक्शन के प्रभारी ने जिला उपायुक्त को यह पत्र लिखकर अवगत करवाया।
इस पर जिला उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए इस समस्या का निवारण हेतु जाखल जंक्शन के रेलवे अधिकारी कोही नोडल ऑफिसर बना दिया गया क्या कहते हैं रेलवे सुरक्षा बल के अब्दुल लतीफ जाखल रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी अब्दुल लतीफ ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को आने जाने हेतु उन्हें अनुमति पत्र देने की सुविधा के लिए जिला उपायुक्त ने उनके पत्र पर संज्ञान लेते हुए उन्हें जाखल जंक्शन के नोडल अधिकारी में नियुक्त किया गया है और इसकी समयावधि लोक डाउन के तहत तक ही रहेगी उसके बाद अवधि बढ़ने पर अधिक संज्ञान भी लिया जा सकता है।
Aluminium scrap purity standards Environmental aluminum recycling