सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – अर्जुन सिंह मैमोरियल सीनियर सकैंडरी स्कूल में सामाजिक जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। स्कूली बच्चों ने गांव में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सामाजिक बुराईयों के खिलाफ संदेश दिया। अभियान का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाचार्य गुरप्रीत कौर ने किया। स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली के माध्यम से गांव में दहेज प्रथा, नशाखोरी, कन्या भ्रूण हत्या व बाल विवाह के अलावा अन्य बुराईयों के खिलाफ कटाक्ष किया। गांव के लोगों को संबोधित करते हुए अर्जुन सिंह मैमोरियल सीनियर सकैंडरी स्कूल की प्राचार्य गुरप्रीत कौर ने कहा कि हमें पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए आगे आना होगा।
लगातार हमारा पर्यावरण प्रदूषित होता जा रहा है, यदि समय रहते इसे नही बचाया गया तो बीमारियां फैलनी शुरू हो जाऐंगी। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छ अभियान चलाकर सफाई भी की। विद्यालय के प्रबंधक कर्ण चौहान ने बताया कि बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए अभिभावकों को भी जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि ए.एस.एम. सीनियर सकैंडरी स्कूल द्वारा समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं, ताकि बच्चे संस्कारवान बनें और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कर्ण चौहान, प्रिंसीपल गुरप्रीत कौर, राकेश, सुरेंद्र, रिंकी, चिंकी, रजनी, ममता व अन्नू समेत कई स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Scrap aluminium brokerage Aluminium scrap reclaiming Scrap metal salvaging
Industrial metal recovery Ferrous waste remanufacturing Iron scrap recycling services
Ferrous material customer service, Iron waste refurbishing and reusing, Metal scrap repurposing